नैनीताल, नवम्बर 27 -- भवाली। भवाली-रानीखेत मार्ग पर गुरुवार दोपहर को अचानक जाम लगने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोगों का कहना है कि सड़क पर बढ़ते वाहनों के दबाव और कुछ स्थानों पर हो रहे निर्माण कार्य के कारण जाम लगा रहा। पुलिस लगातार जाम खुलवाती रही। लेकिन दोपहर तक वाहनों की रफ्तार धीमी बनी रही। यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर नियमित रूप से यातायात नियंत्रण और निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...