नैनीताल, सितम्बर 10 -- भवाली। भवाली में एक होटल में कार्यरत 18 वर्षीय हिमांशु नयाल की मौत मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की मांग लेकर कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि हिमांशु रामगढ़ ब्लॉक के गाज मौना गांव का निवासी था और दो दिन पहले लापता हो गया था। उसका शव होटल के एक कमरे में पंखे से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि होटल प्रबंधन ने हत्या कर शव लटकाया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। तहरीर देने वालो में सरपंच राकेश सिंह राणा, पंचायत सदस्य राजेंद्र बिष्ट, दीवान सिंह नयाल, खीम सिंह नयाल, शेर सिंह नयाल, मनोज बिष्ट, नीरज मेहरा, सुन्दर सिंह, हरेंद्र सिंह, संतोष नयाल, सुनील शर्...