हल्द्वानी, जुलाई 15 -- भवाली। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में लावारिस पशुओं की बढ़ती संख्या से लोग परेशान हैं। मंगलवार शाम भवाली में दो सांडों की लड़ाई में कई दुकानों में रखा सामान बर्बाद हो गया। लोगों ने पानी डालकर आबादी क्षेत्र से बाहर किया। नगर के ज्ञान सिंह बिष्ट ने बताया कि लावारिस पशुओं की संख्या बीते कुछ माह से बढ़ने लगी है। सांड पैदल राहगीरों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। पूर्व में कई बार नगर पालिका लावारिस पशुओं को गोशाला भेज चुकी है। उन्होंने पालिका से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...