नैनीताल, मार्च 3 -- भवाली, संवाददाता। बीते दिनों हुई बारिश से सिरोड़ी-भवाली गांव सड़क पर पहाड़ी से मलबा गिरने से मार्ग बाधित हो गया। रविवार को लोनिवि की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को बहाल कर दिया था, लेकिन देर रात फिर से पहाड़ी दरकने से सड़क दोबारा बंद हो गई। सोमवार सुबह मार्ग अवरुद्ध होने से स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बच्चे स्कूल नहीं जा सके, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई। ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने बताया कि रविवार रात फिर से भू-स्खलन होने से सड़क बाधित हो गई, जिससे सिरोड़ी-भवाली गांव के कई बच्चे स्कूल नहीं जा सके। वहीं, ग्राम प्रधान ज्योति बिष्ट ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए जल्द सड़क खोलने की मांग की है। लोगों ने प्रशासन से जल्द मार्ग खोलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...