नैनीताल, सितम्बर 1 -- भवाली, संवाददाता। भवाली में सोमवार शाम नंदा देवी मेले का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या ने किया। कोर कमेटी ने शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया। मंदिर परिसर में मां नंदा-सुनंदा को भोग लगाया गया। पुजारी मोहन कपिल ने बताया कि 3 सितंबर को दोपहर एक बजे से मां नंदा-सुनंदा डोले का नगर भ्रमण कराया जाएगा। इस मौके पर नरेश पांडे, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, जिला मंत्री प्रकाश आर्या, खष्टी बिष्ट, कंचन सुयाल, लोकेश जोशी, आयुष कुमार, शुभम कुमार, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर चंद्रशेखर रवानी, शिवांशु जोशी, रामचंद्र भट्ट, आरएन सिंह, अभिषेक मेहता, राजेंद्र प्रसाद कपिल, एसआई प्रेमा कोरंगा रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...