नैनीताल, सितम्बर 18 -- भवाली। सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आर्टिक्राफ्टोलॉजी एक्सपो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भव्य प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की कला, शिल्प और विज्ञान प्रदर्शनी को प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि एवं निर्णायक वासु चतुर्वेदी, मनमीत ग्रेवाल और रॉडनी एडवर्ड डेनियल पामर रहे। कला प्रदर्शनी में तनिष्का श्रीवास्तव, तनिष्का उप्रेती, सिद्धि पांडे, नव्या पांडे प्रथम स्थान पर रहे। शिल्प प्रदर्शनी में आराध्या रौतेला, सिद्धि पांडे, त्वेषा गोयल प्रथम रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिव पंत, तनिष्क जोशी, चनिदा नेगी प्रथम रहे। प्रधानाचार्य मार्क मैडली ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष पीजे मैडली और प्रधानाचार्य मार्क मैडली ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान...