हल्द्वानी, अगस्त 4 -- भवाली। नगर के रेहड़ क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। नगर स्थित रेहड़ शिशु मंदिर स्कूल और उत्तरांचल स्कूल के पास बंदर बच्चों पर हमला कर रहे हैं, जिससे अभिभावकों और विद्यार्थियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय सभासद किशन अधिकारी ने बताया कि गांधी कॉलोनी और रेहड़ क्षेत्र में बंदरों ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार वन विभाग को अवगत कराया गया है, लेकिन विभाग इसे नगर पालिका की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ रहा है। सभासद ने वन विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पिंजड़ा लगाकर बंदरों को पकड़ा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वन विभाग कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन कि...