नैनीताल, सितम्बर 7 -- भवाली। नगर में शनिवार सुबह नगारी गाँव क्षेत्र में एक युवक ने अपने पिता की डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। पिता की निर्मम हत्या करने वाले पुत्र को लोग दिन भर कोशते रहे। भीमताल रोड़ नगारी गाँव निवासी राजकुमार सदा शंकर 75 को उसके 32 वर्षीय पुत्र सचिन सदाशंकर ने डंडों व लोहे की पट्टी से पीटकर हत्या कर दी थी। स्थानीय लोगो ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। जिसके बाद आरोपी सचिन को पुलिस ने हिरासत में लिया था। वही घटना स्थल पर फॉरेन्सिक टीम व एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र ने जांच की। वही रविवार को पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि आरोपी का मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जिसके बाद जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...