नैनीताल, जुलाई 21 -- भवाली। नगर में सोमवार को अल्मोड़ा हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे स्थानीय नागरिकों और पहाड़ की ओर जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। जाम के कारण दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हुआ। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों के चलते जाम की स्थिति बनी रही। पर्यटक सीजन समाप्त होने के बावजूद जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही है। इससे स्थानीय व्यापारी काफी परेशान हैं। व्यापारियों ने बताया कि नगर में पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण लोग सड़क किनारे ही अपने वाहन खड़े कर खरीदारी करने लगते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने प्रशासन से समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...