नैनीताल, मई 6 -- भवाली, संवाददाता। भवाली में सोमवार शाम को पर्यटकों ने हाईवे किनारे चाय-मैगी बेच रहे युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। बताया जा रहा है कि पर्यटकों के हाथ में बेसबॉल बैट भी था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सोमवार शाम भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर भवाली बाजार से 500 मीटर दूर चाय-मैगी बेच रहे युवकों को पर्यटकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। युवकों ने इसकी वीडियो तक बना ली। वीडियो में युवक पर्यटकों से बचकर जान बचाकर भागते दिख रहे हैं। साथ ही वहां से गुजर रहे वाहन चालकों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में पर्यटक दो युवकों को बुरी तरह डंडे से पीटते दिखाई दे रहे हैं। भवाली रेहड़ निवासी रोहित पांडे, गौरव बत्रा, हिमांशु आर्या ने बताया कि वह अल्मोड़ा...