हल्द्वानी, दिसम्बर 12 -- भवाली, संवाददाता। भवाली घूमने आए पर्यटकों की कार शुक्रवार को श्यामखेत के पास करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। लोगों ने कार सवार दोनों लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी भवाली पहुंचाया। जहां से एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। एसएसआई आसिफ खान ने बताया लोगों के अनुसार 30 वर्षीय प्रदीप सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी गौतमबुद्ध नगर नोएडा और 34 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र तारा चंद्र निवासी रामपुर मुजफ्फरनगर दो अलग-अलग वाहनों से पर्यटकों को लेकर भवाली पहुंचे। पर्यटकों को होटल छोड़ने के बाद दोनों एक कार से घूमने निकले। इस बीच श्यामखेत के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे दोनों घायल हो गए। जिन्हें लोगों ने सीएचसी पहुंचाया। जहां दीपक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर भेज दिया। डॉ. रोहित ग्रोवर ने बताया कि ...