हल्द्वानी, दिसम्बर 18 -- भवाली। बरेली से कैंची धाम आए पर्यटकों का वाहन शिप्रा नदी में जा गिरा। जानकारी के अनुसार, हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत हुई है। बताया जा रहा है की पर्यटकों का स्कार्पियो वाहन सुबह नौ बजे भवाली पेट्रोल पम्प के समीप अनियंत्रित होकर स्टीलगार्डर तोड़ते हुए 100 मीटर गहरी खाई में शिप्रा नदी में गिर गया। वाहन में नौ लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को पुलिस, अग्निशमन विभाग आदि ने रेस्क्यू कर खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली पहुंचाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...