नैनीताल, सितम्बर 20 -- भवाली, संवाददाता। नगर के घोड़ाखाल तिराहे में सड़क पर बने गड्ढे नहीं भरने को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापार मंडल ने शनिवार को लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी कर खुद गड्ढों में मिट्टी और रेता डालकर भरा। साथ ही 10 दिन में गड्ढे न भरने पर वे सिस्टम को आइना दिखाते हुए खुद ही गड्ढे भरने को चेताया। व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे के नेतृत्व में लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारियों में गड्ढों में बैठकर कहा कि हर दिन दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिसमें चालक चोटिल हो रहे हैं। भारी वाहनों के फंसने और क्षतिग्रस्त होने के मामले भी सामने आ रहे हैं। आसपास के क्षेत्र में विद्यालय होने से बच्चों के लिए दुर्घटना का खतरा बना है। इसी डर से अभिभावक अपने बच्चों को दोपहिया वाहनों में लाने- ले जाने को तैयार नहीं हैं। अध्यक्...