नैनीताल, अक्टूबर 2 -- भवाली। दुर्गा महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को विजयादशमी पर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। देर शाम मूर्तियों का सातताल में विसर्जन किया गया। पौराणिक देवी मंदिर में मां की आरती के भोग लगाया गया। इसके बाद डोले को नगर भ्रमण कराने के सातताल में मूर्तियों को विसर्जित किया गया। भक्तों ने नम आंखों से देवी को विदाई दी। मंदिर पुजारियों मोहन चंद्र कपिल, दीपेश कपिल, इंद्र कपिल और पंकज कपिल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दशमी पूजा संपन्न कराई। यहां राहुल कनौजिया, मनीष साह, कंचन बेलवाल, किशन अधिकारी, प्रशांत जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...