नैनीताल, अगस्त 28 -- भवाली। नगर के नए कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि नगर के सभी लोगों को साथ लेकर अपराध नियंत्रण का काम किया जाएगा। कहा कि यातायात व्यवस्था और नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। नशेड़ियों के अड्डों को चिह्नित कर गश्त बढ़ाई जाएगी। सत्यापन की प्रक्रिया और तेज की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपराध रोकने में मदद की अपील की। साइबर अपराध के प्रति लोगों से जागरूक रहकर समय रहते पुलिस को सूचना देने को कहा गया। वहीं नंदा देवी मेला शांति पूर्ण मनाने के साथ ब्रीफिंग भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...