हल्द्वानी, मई 17 -- भवाली। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल भवाली के चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई। गजराज होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। इस अवसर पर चुनाव प्रभारी हितेश साह, सह चुनाव प्रभारी हरेंद्र सिंह बिष्ट, संतोष तिवारी एवं राकेश रावत की ओर से नामांकन पत्र वितरित किए गए। चुनाव पर्यवेक्षक भुवन सिंह दर्मवाल ने बताया कि चुनाव की निष्पक्षता के लिए समस्त प्रक्रिया पर बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। चुनाव प्रभारी हितेश साह ने जानकारी दी कि चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए कराए जा रहे हैं। नामांकन पत्रों की बिक्री 17 व 18 मई को की जाएगी, जबकि 19 मई को भरे हुए नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। नामांकन वापसी की प्रक्रिया 20 मई को संपन्न होगी। इसके बाद 25 म...