नैनीताल, अप्रैल 26 -- नैनीताल। नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में लगातार जंगल धधक रहे हैं। शनिवार को जंगल की आग सेनिटोरियम टीवी अस्पताल भवाली के पुराने भवन तक पहुंच चुकी थी। लोगों की सूचना पर फायर स्टेशन नैनीताल से दमकल वाहन रवाना किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर फाइटर्स ने मिनी वॉटर टेंडर की मदद से पंपिंग और वन विभाग कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया। फायर सर्विस टीम में एलएफएम अर्जुन सिंह राणा, डीवीआर अमरदीप सिंह, एफएम मोहन सिंह और दीपक सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...