नैनीताल, जनवरी 10 -- भवाली। वीकेंड के चलते शनिवार को भवाली में पर्यटकों व श्रद्धालुओं की बढ़ी आवाजाही से शहर में वाहनों से जाम लगा रहा। रानीखेत रोड पर सुबह से लेकर शाम तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और वाहन रेंग-रेंगकर चलते नजर आए। जाम से स्थानीय के साथ यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बीच अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एंबुलेंस को भी जाम से होकर गुजरना पड़ा। यातायात व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ और जाम को नियंत्रित करने के लिए भवाली सेनिटोरियम से शटल सेवा संचालित की गई, जिसके माध्यम से वाहनों व श्रद्धालुओं को कैंची धाम भेजा गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और तय व्यवस्था में सहयोग करें, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...