नैनीताल, जनवरी 8 -- भवाली, संवाददाता। नगर क्षेत्र में गैस गोदाम से सटे जंगल में अराजकतत्वों ने आग लगा दी। सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगाने वाले एक व्यक्ति का पांच हजार का चालान किया गया। डिप्टी रेंजर दीप जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग गैस गोदाम के समीप होने के कारण स्थिति बेहद संवेदनशील बनी थी, लेकिन समय रहते आग बुझा ली गई। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि आग की सूचना पर विभागीय टीम को मौके पर भेजा गया। प्रारंभिक जांच में जानबूझकर आग लगाने की संभावना जताई गई। आग लगाने वाले एक व्यक्ति का पांच हजार रुपये का चालान किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जंगलों में आग या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत...