नैनीताल, अक्टूबर 3 -- भवाली, संवाददाता। आदर्श रामलीला कमेटी ने शुक्रवार देर शाम को श्रीराम बारात निकाली। गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़े के साथ लोगों ने नृत्य किया और श्रीराम के जयकारे लगाए। इस दौरान लोगों ने छतों से फूल बरसाकर बारात का स्वागत किया। राम के स्वरूप श्वेत अश्वों के रथ पर सवार होकर निकले। नगर के रामगढ़ रोड, भीमताल रोड मुख्य बाजार, नैनीताल रोड, अल्मोड़ा हाईवे तक बारात निकाली गई। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय व उत्साह से भरा रहा। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष बालम सिंह मेहरा, हरिशंकर कांडपाल, राजेंद्र प्रसाद कपिल, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे, गणेश पंत, मनीष साह, अभिषेक मेहता, त्रिलोक जोशी, संजय जोशी, सतीश चंद्र, प्रकाश आर्या, कुंदन सिंह बिष्ट, दयाल आर्या, पंकज भाकुनी, पवन भाकुनी आदि भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...