नैनीताल, अप्रैल 21 -- भवाली। नगर में व्याप्त गंदगी को लेकर सभासद किशन अधिकारी ने कड़ा आक्रोश जताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर की सफाई व्यवस्था पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, फिर भी धरातल पर सफाई व्यवस्था बदहाल है। अधिकारी ने कहा कि लाखों रुपये की लागत के बावजूद सफाई कार्य संतोषजनक नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी यदि नगर में सफाई व्यवस्था जल्द दुरुस्त नहीं की गई तो नगर पालिका कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के कई स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन ठेकेदार द्वारा नियमित सफाई नहीं की जा रही है। ऐसे में अन्य स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठेके...