नैनीताल, नवम्बर 20 -- भवाली। बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा इन दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं। गुरुवार को भवाली में क्लार्क्स इन होटल में आयोजित केक मिक्सिंग गतिविधि में हिस्सा लेकर अभिनेत्री ने सबका दिल जीता। उन्होंने कहा कि पहाड़ की शांत वादियों और नीब करौरी बाबा के धाम के पास छुट्टी बिताना, मन को शांत करता है। होटल प्रबंधक निदेशक दर्शन सिंह नेगी ने बताया कि सर्दियों के स्वागत के रूप में यह गतिविधि मेहमानों को एक यादगार और मनोरंजक प्रवास प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। कहा कुछ दिन पूर्व भारतीय फिटनेस ट्रेनर और अभिनेता राहुल भट्ट भी छुट्टियों में यहां पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...