हल्द्वानी, जून 21 -- भवाली। नगर के पॉलिका मैदान में 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल व एनसीसी कैडेटों ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर स्वस्थ रहने का सन्देश दिया। व्यापार मंडल, एनसीसी कैडेट्स, राज्य आंदोलनकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 15वीं वाहिनी के सेनानी सुदेश कुमार दराल के दिशा निर्देशन पर टीम कमांडर इंस्पेक्टर तिरेपन रावत के नेतृत्व में योग किया गया। योग थीम "योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ" के विषय पर किया गया। कमांडर इंस्पेक्टर तिरेपन रावत ने योग दिवस की बधाइयां दी। योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री प्रकाश आर्य, मोहन पाठक, संजय कुमार, सुधा आर्य, कुमारी तनुजा कंनवाल, बालम सिंह मेहरा, कैलाश चंद शिवाल, कैलाश चंद्र लोहनी (य...