नैनीताल, सितम्बर 19 -- भवाली। क्षेत्र में अवैध होम स्टे संचालन पर होटल एसोसिएशन ने आक्रोश जताया है। होटल एसोशिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल ने बताया कि प्रशासन ने होम स्टे और होटलों के मानक तय किए हैं। उसके बावजूद अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा है। कहा कि छह कमरों की आड़ में 10 से 12 कमरे चलाए जा रहे हैं। इससे लीज पर कारोबार कर रहे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बताया कि क्षेत्र में 100 से 150 होटल और होम स्टे हैं। अधिकतर लीज पर चल रहे हैं। अवैध कारोबार करने वालों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि मानकों के साथ होटल चला रहे लोगों को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...