नैनीताल, मई 10 -- भवाली। नगर में फिर शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।कोतवाली पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना मिली कि सेनिटोरियम के पास एक शव पड़ा है। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि शव की शिनाख्त नही हो पाई है। आस पास पूछने पता चला कि व्यक्ति देर शाम भवाली से कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा रहा। बताया कि प्रथम दृष्टया किसी वाहन से व्यक्ति का सर कुचला हुआ लग रहा है। शव को कब्जे में ले लिया है। शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...