हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- भवाली। महर्षि विद्या मंदिर तिरछाखेत छत्राओं ने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय की कक्षा 7 की दो प्रतिभाशाली छात्राएँ दीपिका आर्या और प्रियांशी गोस्वामी अपनी प्रकाशित कहानी पुस्तकों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं। बाल साहित्य में कम उम्र में हासिल यह उपलब्धि विद्यालय एवं क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है। दोनों की पुस्तकें अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। इससे पूर्व भी विद्यालय के छात्र सक्षम जोशी की दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। अब दीपिका और प्रियांशी के जुड़ने से विद्यालय ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि "महर्षि विद्या मंदिर, भवाली सदैव विद्यार्थियों की प्रतिभा को संवारने और उ...