नैनीताल, अगस्त 27 -- भवाली। नंदा देवी महोत्सव को लेकर तैयारियां जारी हैं। बुधवार को एसएसआई आसिफ खान ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि मेला क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने व दुकानदारों का सत्यापन किया जाए। फायर सिलेंडर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि मानकों के तहत दुकानें नहीं लगाई गई, तो कार्रवाई की जाएगी। मेले में कुल 80 दुकानें बनाई हैं। जिसमें 45 आवंटित कर दी गई हैं। पालिका ईओ सुधीर कुमार ने बताया कि 14 लाख में टेंडर खुला है। इस दौरान एसआई लेखराज कम्बोज, हिमांशु जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...