नैनीताल, मार्च 11 -- भवाली, संवाददाता। नगर पालिका सभागार में मंगलवार को दूसरी बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। तय हुआ कि नगर पालिका क्षेत्र में काम कर रहे नेपाली और बिहार मूल के मजदूरों को सत्यापन कराना जरूरी होगा। इन सभी की न्यूनतम मजदूरी भी तय कर दी गई है। बोर्ड बैठक में 15 वें वित्त आयोग के तहत टाइड-अनटाइड फंड की धनराशि का 50 प्रतिशत जल संचय, पेयजल संरक्षण योजना में खर्च करने का फैसला किया गया। 13 वें राज्य वित्त आयोग में किए गए भुगतान भी बोर्ड के सामने रखे गए। शवदाह के लिए लकड़ी ढुलाई दरों को संशोधित किए जाने पर चर्चा की गई। पालिकाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि नगर की पेयजल समस्या दूर करने के लिए जल संस्थान से आगणन तैयार करने को कहा गया है। नगर पालिका भी इसक...