नैनीताल, मई 9 -- नैनीताल। जिला खेल कार्यालय ओर से दो दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार को डीएसए मैदान में किया गया l इसमें नैनीताल की मॉर्निंग क्लब समेत भवाली की तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल रहीं। पहला मुकाबला भवाली देवितो और नैनीताल के मध्य खेला गया। इसमें नैनीताल ने जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में भवाली देवितो ने मॉर्निंग क्लब को हराया। यहां जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत, उप जिला खेल अधिकारी वरुण बेलवाल, बास्केटबॉल कोच श्याम भट्ट, क्रिकेट कोच निशान मेहता, एथलेटिक्स कोच महेश बिष्ट, साइकिलिंग कोच मनीष, भगवत सिंह मेर, सुनील कुमार, विनोद कनारी, गौरव नयाल, सैयद रिहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...