हल्द्वानी, मार्च 4 -- भवाली। क्षेत्र के भवाली गांव की सड़क बीते चार दिन से बंद है, मलबा मंगलवार सुबह तक भी नहीं हटाया जा सका। ऐसे में स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को मलबा पार कर जाना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने बताया कि बारिश के बाद लगातार सड़क पर मलबा गिरता रहा। ग्रामीण व स्कूली बच्चे परेशान हैं।मलबा साफ न हो पाने से जान जोखिम में डालकर बच्चे व ग्रामीण बाजार-स्कूल जाने को मजबूर हैं। कई टैक्सी वाहन चार दिनों से गांव में फंसे रहे। जिससे उन्हें हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कि सिरोड़ी, भवाली के ग्रामीण दूध सब्जी लेकर आढ़त तक जाते हैं। लेकिन सड़क बन्द होनेसे लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...