नैनीताल, जनवरी 28 -- भवाली। तिरछाखेत क्षेत्र में बाघ के बाद अब भालू दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है। समाजसेवी नीरज रावत, ग्रामीण कुंदन सिंह रावत, राजन लाल, पुरन आर्य, हरीश आर्य, केशर सिंह रावत, पप्पू आर्य ने बताया कि तिरछा खेत के ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि हर दिन वह काम के लिए तल्ला तिरछाखेत से सातताल जाते हैं। कुछ दिन पहले जंगल के रास्तों में बाघ दिखाई दिया था। अब पिछले दो दिन से यहां भालू नजर आ रहा है। गांव की महिलाएं हर दिन जंगल जाकर मवेशियों के लिए घास लेकर आती हैं। कभी भी उनके साथ बड़ा हादसा हो सकता है। वन विभाग को भालू दिखाई देने की जानकारी दी गई है। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि देर शाम से गश्त के लिए टीम भेजी गई है। भालू की मूवमेंट मिली तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...