नैनीताल, अप्रैल 17 -- भवाली, संवाददाता। क्षेत्र के चौरसा में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने साधना ध्यान उपवन केंद्र का उद्घाटन किया। आनंद लामा ने उनका स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने उत्तराखंड में ध्यान लगाने के लिए लोगों से यहां पहुंचने की अपील की। कहा कि इससे ध्यान को लेकर पर्यटन पढ़ेगा। उन्होंने आनंद लामा को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे सुदूर इलाके में ध्यान केंद्र स्थापित करके उपकार किया है। लोग यहां अपना व जगत का भला करेंगे। सरकार लगातार पर्यटन सीजन को लेकर काम कर रही है। चार धाम यात्रा के लिए सभी तैयारियां की जा रही है। यात्रा सुचारू रूप से चलेगी। सभी अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर ही यात्रा पर निकलें और नियमों का पालन करें। ध्यान उपवन के आनंद लामा ने कहा कि ध्यान उपवन केंद्र से विश्व शांति का संदेश जाएगा। कहा उत्तराखंड में सुंदर...