नैनीताल, सितम्बर 7 -- गरमपानी, संवाददाता। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग अतिसंवेदनशील क्वारब की पहाड़ी से भारी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया था। जिसे रविवार को छह दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद छोटे वाहनों के लिए खोला जा सका। हालांकि, भारी वाहनों की आवाजाही अब भी बंद है। रविवार दोपहर को क्वारब में हाईवे को वन वे करते हुए छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू की गई। भारी मात्रा में हाईवे पर गिरे मलबे हटाने को एनएच की टीम ने कड़ी मशक्कत की। मशीनों की सहायक से मलबा हटाने का काम इस बीच जारी रहा। एनएच के जेई जगदीश पपनै ने बताया कि मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि पहाड़ी से मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है। बता दें कि बीते दिनों लगातार हुई बारिश के कारण क्वारब की पहाड़ी से काफी मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गिरे थे। जिससे हाईवे पर यातायात ठप हो ...