हल्द्वानी, जून 3 -- हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने भवाली बाजार में लगी भीषण आग में हुए नुकसान को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मोबाइल पर वार्ता की। उन्होंने बाजार व घरों में हुए नुकसान का आंकलन कर पीड़ितों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए। सांसद भट्ट ने बताया कि सोमवार रात भवाली बाजार में भीषण आग की वजह से कई व्यापारियों के प्रतिष्ठान और घरों में भारी नुकसान हुआ है। मामले में उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर रावत से जानकारी हासिल की। अग्निकांड का आंकलन कर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों व घरों के नुकसान का उन्हें मुआवजा दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...