संभल, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भवालपुर बांसली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में ऐतिहासिक मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए यहां जुटेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह 4 बजे से ही जलाभिषेक के लिए लाइनों में लग जाती है। मेला समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिसमें महिलाओं, पुरुषों और कांवड़ियों के लिए अलग-अलग लाइनें निर्धारित की गई हैं। मेले में संभल और अमरोहा जनपद सहित अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई है और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। पुजारी सतपाल सिंह महाराज ने बताया कि यह प्राचीन शिव मंदिर ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से अत्...