संभल, जुलाई 12 -- श्रावण माह में शिवभक्तों की आस्था का केंद्र बने भवालपुर बांसली स्थित प्राचीन शिव मंदिर तक पहुंचना इस बार भक्तों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है। मंदिर को जाने वाला मुख्य मार्ग बदहाल स्थिति में है, और जगह-जगह गहरे गड्ढों में जलभराव से श्रद्धालुओं को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण सुखवीर सिंह, सतवीर सिंह, मेवाराम आदि ने बताया कि श्रावण मास में हजारों श्रद्धालु हरिद्वार और राजघाट से जल लेकर कांवड़ के माध्यम से इस ऐतिहासिक शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए आते हैं। लेकिन मंदिर मार्ग की हालत अत्यंत दयनीय है - सड़क टूटी हुई है, गड्ढों में पानी भरा है, जिससे राह चलना भी दूभर हो गया है। जलभराव और कीचड़ के बीच से होकर गुजरना न सिर्फ भक्तों के लिए असुविधाजनक है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। क्षेत्रीय शिव भ...