पूर्णिया, मई 16 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों में कुल 145 शिक्षकों ने योगदान दिया है। सभी नये शिक्षकों को भवानीपुर प्रखंड के प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी राम प्रबोध यादव के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया । बीईओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 160 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था। इसमें से कुल 145 शिक्षक ही प्रखंड संसाधन केंद्र पहुंच कर अपना नियुक्ति पत्र लेने का काम किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि नियुक्ति पत्र लेने के उपरांत सभी 145 शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में पहुंच कर अपना योगदान दे चुके हैं। इधर, दूसरी तरफ शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति किये जाने के बाद से शिक्षा प्रेमियों एवं आम जनों में हर्ष का माहौल है । बताना मुनासिब होगा कि भवानीपुर प्रखंड क...