पूर्णिया, अप्रैल 18 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत अंतर्गत तेलियारी गांव में एक युवक की उसके चचेरे भाई और भाभी ने कैंची एवं अनाज निकालने वाला बम्मा घोपकर निर्मम हत्या कर दी है। भवानीपुर पुलिस ने हत्यारोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मृतक युवक नगर पंचायत के वार्ड 8 निवासी रामू साह उर्फ रामानंद साह का पुत्र मदन साह उर्फ ओमप्रकाश साह था। मृतक के पिता रामानंद साह ने बताया कि उसका पुत्र मदन साह उर्फ ओमप्रकाश साह अन्य दिनों की भांति बुधवार की देर संध्या मजदूरी कर अपने घर वापस आ रहा था। रास्ते मे उसके चचेरे भाई अमर कुमार साह का मवेशी बांधा हुआ था। मृतक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र मदन ने अपने चचेरे भाई को बोला कि मवेशी रास्ते पर ही क्यों बांध देते हो, इसे रास्ते के बगल में बांधा करो। इसी बात को लेकर मदन और उसके च...