पूर्णिया, जुलाई 5 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को बीएलओ कैंप का आयोजन लगाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई। इस दौरान सभी बूथ लेवल ऑफिसरों को पहचान पत्र वितरित किए गए तथा उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में जाकर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। कैंप की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निबंधन निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने की। मौके पर प्रशिक्षु बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी विकास कुमार एवं अंचलाधिकारी ईशा रंजन भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय सीमा में मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूर्ण करें। इस दौरान वंचित मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत व्यक्तियों के नाम हटाने तथा स्थानांतरण से संबंधित संशोधन पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। अधिकारियों ने ...