पूर्णिया, जुलाई 26 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत में लगातार बिजली गुल रहने से बाजार वसियों में आक्रोश पनपता जा रहा है। 24 घंटे में महज तीन से चार घंटे बिजली आपूर्ति होने से लोग काफी आक्रोशित होते जा रहे हैं । बाजार वसियों ने बिजली की समस्या को लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया है। भवानीपुर बाजार के दर्जनों लोगो ने बताया कि इस उमस भड़ी गर्मी में हमलोगों को मात्र दो से तीन घन्टे ही बिजली दी जा रही है। बाजार वसियों ने बताया कि जब से नगर पंचायत बना है तब से उनलोगों से बढ़ा हुआ बिजली भी वसूल किया जा रहा है। इसके बावजूद उनलोगों को समय पर बिजली नहीं दी जा रही है। आक्रोशित बाजार वसियों ने बताया कि रात्रि में बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होता है जबकि शाम में बिजली नहीं रहने से बाजार के दुकानदारों को समय से पहले ही अपनी दुक...