दरभंगा, जून 22 -- दरभंगा। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मेहसार भवानीपुर गांव में अमरूद तोड़ने के दौरान दीवार से गिरने से शनिवार को एक वृद्ध घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान विश्वनाथ झा (55) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि वे दीवार पर चढ़कर पेड़ से अमरूद तोड़ रहे थे। इसी दौरान फिसलने से वे नीचे गिरकर वे घायल हो गए। उन्होंने बताया कि वे कोरा महादेव स्थान के पंडा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...