भागलपुर, अक्टूबर 11 -- नारायणपुर संवाद सूत्र। भवानीपुर गांव में एक व्यक्ति की भोला बाबा स्थान के पास बने गहरे कुंड में गिरने से मौत हो गई। गुरुवार सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। मृतक की पहचान पूर्णिया जिला के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार शरणाती टोला के वार्ड नंबर 9 निवासी दिनेश पंडित के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक का ससुराल नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के वार्ड नंबर पांच में भरत पंडित के यहां था। उसकी शादी एक वर्ष पूर्व रीना कुमारी से हुई थी। जिससे एक महीने से कम उम्र के एक लड़का भी है। रंजीत के परिजनों ने पूर्णिया से आने में असर्थता जताई। इसके बाद बलहा गंगा घाट पर रंजीत...