पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर बाजार में उर्वरक विक्रेताओं की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए किसानों से डीएपी और यूरिया की खुलेआम लूट की जा रही है। बाजार में डीएपी 1700 से 1750 रुपये प्रति बोरी तो यूरिया 350 से 400 रुपये तक बेचा जा रहा है, जबकि निर्धारित दर इससे काफी कम है। किसानों का आरोप है कि केवल उर्वरक ही नहीं, बल्कि सरकारी अनुदान पर उपलब्ध कराए जाने वाले बीजों की भी मनमानी कीमत वसूली जा रही है। इस संबंध में कृषि विभाग के कर्मियों को बार-बार शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। धमदाहा अनुमंडल की प्रमुख आर्थिक मंडी में शामिल भवानीपुर बाजार में मक्का की बुआई से लेकर फसल में मिट्टी चढ़ाने तक का समय चल रहा है...