पूर्णिया, सितम्बर 13 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत स्थित बलदेव उच्च विद्यालय प्रांगण में निर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का शुक्रवार को विधायक शंकर सिंह की पत्नी सह जिप सदस्य सुनीता सिंह उर्फ प्रतिमा कुमारी, जिला सहायक कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार, लेखा पदाधिकारी बिहार शिक्षा परियोजना पदाधिकारी प्रमोद कुमारने दीप जलाकर एवं फीता कटकर किया। समारोह में विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सामूहिक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार के द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि शिक्षा किसी भी क्षेत्र को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा अस्त्र होता है। उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज के बेटियां सभी क्षेत्रों में काफी आगे बढ़ चुकी है। हमारे क्षेत्र में कक्षा नव...