कटिहार, जनवरी 4 -- बारसोई निज प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु चयनित भूमि को निरस्त कर वैकल्पिक स्थान पर जमीन चिह्नित करने को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ से मिलकर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में चयनित भूमि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं है। चिन्हित जगह एक पोखर हैं और उस पोखर में कुछ वर्ष पहले जल जीवन हरियाली के तहत सरकारी योजना भी चलाया गया हैं। भूमि की स्थिति, सुरक्षा एवं पहुंच मार्ग को लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं, जिससे भविष्य में विवाद उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल काजीम इरफानी मोहम्मद शकील,उपमुखिया प्रतिनिधि नूर इस्लाम नूर अख्तर , हसन राजा, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद फिरोज,हाफिज इमदा...