मोतिहारी, जुलाई 11 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि । नगर निगम के वार्ड-14 अंतर्गत भवानीपुर जिरात मोहल्ले के लोगों के लिए राहत की खबर है। डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज के समीप हनुमान मंदिर के पास टूटे स्लैब को बदल दिया गया है। इससे मोहल्ला के लोगों के अलावा राहगीरों, कॉलेज की छात्राओं व बस स्टैंड जानेवाले लोगों को फायदा होगा। बता दें कि इस सड़क होकर मंदिर के श्रद्धालुओं, कॉलेज व कोचिंग की छात्राओं की जमघट हमेशा लगी रहती है। इस वार्ड के लोगों की समस्या को देखते हुए हिन्दुस्तान ने बोले मोतिहारी में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। हिन्दुस्तान के बोले मोतिहारी में 19 जून (गुरुवार) को रोईंग क्लब-छतौनी सड़क पर सैकड़ों गड्डे व स्लैब टूटे, रोशनी भी पर्याप्त नहीं शीर्षक से खबर छपी थी। इस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम प्रशासन ने तत्काल टूटे स्लैब की जगह ...