पूर्णिया, मार्च 9 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौली पंचायत के बभनचक्का गांव के एक युवक की मौत मध्यप्रदेश के सीढ़ी जिला अंतर्गत बहरी थाना क्षेत्र में हो गयी । मृतक शाहरुख खान बभनचक्का निवासी अंजुम का पुत्र था। मध्यप्रदेश के बहरी थाना के मुंशी रामसुंदर साकेत के द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दिया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शाहरुख कुछ दिनों से विक्षिप्त रहता था और वह अपनी पत्नी के साथ मध्यप्रदेश चला गया था। मध्यप्रदेश के बहरी थाना क्षेत्र में शनिवार को उसकी मौत हो गयी। बहरी थाना के मुंशी रामसुंदर साकेत ने बताया कि मृतक का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया। जिसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस मृतक के शव को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाकर इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को देने का काम किया। घटना की जानकारी के बाद से...