उन्नाव, जुलाई 14 -- हिलौली। साप्ताहिक बंदी का असर रविवार को भवानीगंज गांव स्थित बाजार पर दिखा। व्यापार मंडल की बैठक होने के बाद यह निर्णय लिया गया था कि हर रविवार को साप्ताहिक बंदी होगी। दवा, होटल, सब्जी व नाई की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। रविवार को व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखी। मौरावां मोहनलालगंज मार्ग पर स्थिति भवानीगंज गांव व्यापार का केंद्र बिंदु हैं। आसपास के गांवों के लोग यहां पर खरीदारी करने के लिए आते हैं। व्यापार मंडल समिति ने शुक्रवार यहां समिति की बैठक में सभी व्यापारियों ने एक मत होकर एक मांग उठाई थी कि सप्ताह में एक दिन बंदी हो। उसके बाद यह निर्णय लिया गया था कि दवा, होटल, सब्जी व नाई की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। रविवार को इसका असर देखने को मिला। सारी दुकानें बंद रही। व्यापार मंडल इकाई...