बेगुसराय, मई 10 -- बलिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की भवानंदपुर पंचायत के अंतर्गत भवानंदपुर गंगा घाट पर नहाने के क्रम में शनिवार को सात वर्षीय बच्चा डूब गया। डूबे बच्चे की पहचान खगड़िया जिले के मथार दियारा निवासी भूपन यादव के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भवानंदपुर निवासी शिव यादव का पुत्र आदित्य कुमार अपनी माता कुमकुम देवी के साथ शनिवार की सुबह ही भवानंदपुर पहुंचा था जहां उसकी नानी की मृत्यु शुक्रवार की रात हो गयी थी। वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था। शनिवार की दोपहर वह गांव के अन्य बच्चों के साथ भवानंदपुर गंगा घाट पर नहाने चला गया। कुछ ही देर बाद उसके डूबने की सूचना परिजनों को मिली। परिजन बदहवास आनन-फानन में गंगा घाट पर पहुंचे जहां स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन शुरू कर दी गयी।...