बेगुसराय, मई 11 -- बलिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भवानंदपुर गंगा घाट पर शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबे बच्चे का शव ग्रामीणों के द्वारा 24 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। मृतक का शव घटनास्थल से करीब 500 मीटर पूरब गंगा किनारे से बरामद किया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। बताया जाता है कि शुक्रवार को टिटहियां टोला निवासी शिव यादव का नाती आदित्य कुमार गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गया था। ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन की गई थी। बाद में सूचना पाकर सीओ रवि कुमार के द्वारा गोताखोर को भेज देर शाम तक शव की खोज कराई गयी थी लेकिन नहीं मिलने पर अंधेरा हो जाने के कारण शनिवार को खोजने की बात कह छोड़ दिया गया था। डूबे बालक की पहचान खगड़िया जिले के मथार दियारा निवासी भू...